x

कोरोना का असर: इन 6 भारतीय शहरों में 7% तक घटीं मकानों की कीमत

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

जुलाई से लेकर सितंबर तक 6 भारतीय शहरों में मकानों की कीमत में 2% से लेकर 7% तक की कमी आई। Knight Frank India ने इसे लेकर रिपोर्ट जारी की। जिन 6 शहरों में मकानों की कीमतें घटीं, वो हैं- दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, पुणे, कोलकाता और अहमदाबाद। हालांकि इस दौरान बंगलूरू और हैदराबाद में घरों की औसत कीमतें साल भर पहले की तुलना में क्रमश: 3% और 4% बढ़ी हैं।