एचडीएफसी बैंक के नए डिप्टी एमडी बने कैजाद भरूचा, भावेश झावेरी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: entrepreneur
एचडीएफसी बैंक ने कैजाद भरूचा और भावेश झावेरी को क्रमशः अपना उप प्रबंध निदेशक और कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया। दोनों 3 साल तक बैंक में काम करेंगे। कैज़ाद का बैंकिंग करियर 35 वर्षों से अधिक का है, और 1995 से एचडीएफसी बैंक के साथ हैं। वह पहले कॉर्पोरेट बैंकिंग, पीएसयू, कैपिटल एंड कमोडिटीज मार्केट्स, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस जैसे कई क्षेत्र संभाल चुके हैं। भावेश ने एसबीआई कमर्शियल और इंटरनेशनल बैंक के विभिन्न क्षेत्रों में काम किया।