कैंसर की वजह बन रहे जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर पर लग सकता है बैन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: BBC
जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर पर दुनिया भर में बैन लग सकता है। दरअसल, जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर पर आरोप लगते रहे हैं कि ये पाउडर कैंसर की वजह बन रहा है। शेयरधारकों ने एकजुट होकर इस पर प्रतिबंध की मांग की। पाउडर की वजह से महिलाओं को कैंसर होने के 34 हजार मुकदमे जॉनसन एंड जॉनसन पर चल रहे हैं। पाउडर में मिला क्त्रिस्सोटाइल फाइबर कैंसरकारी होता है।