जेट एयरवेज ने दिया एक और झटका, कर्मचारियों की 'मेडिक्लेम' की सुविधा को किया बंद
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
जहां एक तरह स्पाइसजेट के बाद विस्तारा ने जेट एयरवेज के कर्मचारियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और कंपनी ने 550 कर्मियों को नौकर दी है इनमें से 100 पायलट हैं. वहीं दूसरी ओर जेट एयरवेज ने अपने कर्मचारियों की ग्रुप मेडिक्लेम पॉलिसी का प्रीमियम चुकाने से भी हाथ खड़े कर दिए हैं. कंपनी ने कहा कि वह पॉलिसी का प्रीमियम नहीं चुका पाएगी और उन्हें अपनी पसंद का मेडिकल कवर लेने की सलाह दी जाती है.