जापान के इतिहास में पहली बार कार्यकारी निदेशक पद पर नियुक्त हुई महिला
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
138 साल के इतिहास में पहली बार जापान के सेंट्रल बैंक की कार्यकारी निदेशक के रूप में एक महिला को नियुक्त किया गया। 55 वर्षीय टोकिको शिमिजु को बैंक ऑफ जापान में हुए फेरबदल के दौरान इस पद पर नियुक्त किया गया। शिमिजु छह कार्यकारी सदस्यों में से एक हैं, जो बैंक के रोजमर्रा का काम संभालेंगी। बता दें लैंगिक समानता के मामले में जापान सबसे निचले पायदान पर है।