x

रिटायर होने के बाद टीचर बनेंगे चीन के सबसे अमीर व्यक्ति - जैक मा

Shortpedia

Content Team
Image Credit: The Financial Express

40 बिलियन डॉलर नेटवर्थं वाले चीन के सबसे अमीर व्यक्ति और ई-कॉमर्स वेबसाइट अलीबाबा के को-फाउंडर जैक मा सोमवार को 54 साल की उम्र में रिटायर होने जा रहे हैं. रिटायर के बाद एक बार फिर वह बच्‍चों को पढाएगें. जैक मा कहते हैं कि सीईओ का बेहतर तो पढ़ाना है. साथ ही उन्होनें कहा कि वह दस साल से रिटायरमेंट की तैयार कर रहे थे. जैक मा, बिल गेट्स की तरह अपने नाम की शिक्षा पर केंद्रित फाउंडेशन शुरू करना चाहते हैं. दरअसल, जैक 1999 से पहले एक अग्रेंजी टीचर थे.