अल्फाबेट के नए सीईओ के रूप में निवेशकों ने किया सुंदर पिचाई का स्वागत, कम्पनी के शेयर में आया 1.87% का उछाल
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
मंगलवार को लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने गूगल स्वामित्व वाली मार्केट कैप कम्पनी 'अल्फाबेट' से क्रमशः सीईओ और प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद सुंदर पिचाई को अल्फाबेट का नया सीईओ बनाया गया हैं। इससे कम्पनी के शेयर में 1.87% का इजाफा हुआ। इससे लैरी पेज की नेटवर्थ में कुल 8297 करोड़ रुपये और सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ में कुल 8082 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।