लॉकडाउन के बीच भारतीय बाजार में लॉन्च हुई इंटरनेट आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटी, जानें कीमत और फीचर्स
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
जयपुर की स्टार्ट-अप कम्पनी "BattRe" ने अमेरिकी कंपनी "Aeris Communications" के साथ पार्टनरशिप में "BattRe Gps:ie" नाम की एक इंटरनेट आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटी लॉच की है। जिसकी कीमत 64,990 रुपये रखी गई है। 2.5 घण्टे में फुल चार्ज होने के बाद यह 65 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस स्कूटी में स्मार्ट व्हीकल फंक्शन्स, जीपीएस ट्रेसिंग, रिमोट इम्मोबिलाइजेशन, ट्यूबलेस टायर, डिवाइस मैनेजमेंट सहित कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।