वीडियो पर टिक-टॉक का वॉटरमार्क है तो रील्स में नहीं दिखाएगी इंस्टाग्राम
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
भारत समेत कई देशों में शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक पर बैन लगते ही इंस्टाग्राम ने नया रील फीचर ऐप में शामिल किया और यह देखते ही देखते हिट हो गया। बेशक रील्स फीचर टिक-टॉक पर आधारित हो, लेकिन इंस्टाग्राम अब रील्स में टिक-टॉक पर रिकॉर्ड वीडियो नहीं दिखाना चाहती। अगर शॉर्ट वीडियो में टिक-टॉक का वॉटरमार्क हुआ तो वह रील्स यूजर्स को ऊपर नहीं दिखाया जाएगा। हालांकि, यह वीडियो यूजर्स के अकाउंट पर दिखता रहेगा और बैन नहीं होगा।