साल की पहली तिमाही में इंफोसिस को हुआ 5,076 करोड़ रुपये का लाभ
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
इंफोसिस का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 17.5% बढ़कर 5,076 करोड़ रुपये पहुंचा। कंपनी ने 2021 में 26,000 नई भर्तियों का ऐलान भी किया। पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध मुनाफा 4,321 करोड़ रुपये था। वर्क फ्रोम होम के दौरान आईटी सेवाओं की ज्यादा मांग से मुनाफा बढ़ा। कंपनी ने 2021-22 में भी राजस्व में 14% इजाफे का अनुमान जताया। बोर्ड ने 9,200 करोड़ के शेयर बायबैक को मंजूरी दी।