व्हिस्लब्लोअर ने इन्फोसिस पर लगाया बही-खातों में हेरफेर का आरोप
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
हालहि में देश की मशहूर आईटी कंपनी इन्फोसिस पर कुछ अज्ञात कर्मचारियों यानि व्हिस्लब्लोअर ने आरोप लगाया है कि कंपनी अपनी आय और मुनाफे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने के लिए अपने बही-खातों में हेरफेर कर रही है. इन्फोसिस ने इस शिकायत को अपनी ऑडिट समिति के पास भेज दिया है. बता दें कि व्हिस्लब्लोअर्स ने 27 सितंबर को अमेरिकी शेयर बाजार के रेग्युलेटर यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को भी एक चिट्ठी भेजी थी.