x

जनवरी में 8% के ऊपर जा सकती है खुदरा महंगाई दर : SBI रिपोर्ट

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हाल ही में SBI रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर जनवरी में 8% को पार कर सकती है. उसके बाद इसमें गिरावट आने की उम्मीद है. वहीं सोमवार को खुदरा महंगाई दर 5 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर 7.35% पर पहुंच गई. इसके पीछे अदरक, प्याज और आलू के दामों में तेज बढ़ोतरी प्रमुख कारण रही. वहीं अगर महंगाई दर में कमी नहीं आती तो गतिहीन मुद्रास्फीति की स्थिति में जा सकते हैं.