ब्रिटेन में मुद्रास्फीति 40 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, खाद्य उत्पादों का बड़ा योगदान रहा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Watcherguru
ब्रिटेन में खाद्य उत्पादों के दाम बढ़ने से सितंबर में मुद्रास्फीति 40 साल के उच्च स्तर 10.1% पर पहुंची। ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ने सितंबर के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस महीने में सूचकांक 10.1% उछल गया। अगस्त में मुद्रास्फीति में 9.9% की वृद्धि हुई थी। सितंबर में मुद्रास्फीति की तीव्र वृद्धि में खाद्य उत्पादों का बड़ा योगदान रहा है।