x

जुलाई में नकारात्मक 0.58% हुई थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

जुलाई के थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी हुए। मुद्रास्फीति जुलाई में नकारात्मक 0.58% रही, जो जून में नकारात्मक 1.81% थी। जुलाई 2019 में ये 1.17% थी। खाद्य वस्तुओं की महंगाई जुलाई में 4.08% रही। आंकड़ा जून में 2.04% था। हालांकि, जुलाई में ईंधन और बिजली की मुद्रास्फीति घटकर 9.84% रह गई, जो इससे पिछले महीने में 13.60% थी। वहीं विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति जुलाई में 0.51% थी, जो जून में 0.08% थी।