लॉकडाउन के बीच मार्च तिमाही में 871 करोड़ रुपए का इंडिगो को हुआ नुकसान
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
लॉकडाउन में ट्रैवेल इंडस्ट्री बंद होने से इंडिगो को जनवरी, मार्च तिमाही में 870.81 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ है। वहीं पिछली साल इस अवधि में कंपनी को 589.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। गौरतलब है कि वित्त-वर्ष 2019-20 के दौरान कंपनी को 233.68 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही कंपनी पर कुल कर्ज 2,400 करोड़ से बढ़कर 22,719 करोड़ रुपए हो गया है।