"इंडिगो" और "एयर एशिया इंडिया" ने निरस्त हुई उड़ानों का रिफंड देना शुरू किया
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
25 मई से विमान सेवा शुरू की गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से लगभग 630 उड़ानें रद्द हुईं और यात्रियों को उसका रिफंड भी नहीं दिया गया था। लेकिन अब विमानन कम्पनियां इंडिगो और एयर एशिया इंडिया ने निरस्त हुई उड़ानों का पैसा ग्राहकों को रिफंड करना शुरू कर दिया है। यह रिफंड ट्रैवल एजेंट्स के माध्यम से किया जा रहा है। हालांकि अब उड़ानों में नियमितता आ गई है।