भारत के FDI नियम को लेकर भड़का चीन, मेडिकल सप्लाई को लेकर दी धमकी
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना के चलते कहीं चीन भारतीय कंपनियों का अधिग्रहण न कर लें, इसके लिए भारत ने FDI को लेकर सख्त नियम बना दिए हैं। जिसको लेकर चीन भड़का हुआ है। चीन का कहना है कि भारत का ये फैसला विश्व व्यापार संगठन के सिद्धांतों के खिलाफ है। वहीं चीन के न्यूजपेपर ने एक लेख में लिखा कि भारतीय कंपनियों के कथित अवसरवादी अधिग्रहण को रोकने की कोशिश मेडिकल सप्लाई पाने में मुश्किल कर सकती है।