तेजी से उभरते करेंसी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा भारतीय रुपया
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: the culture trip
वित्त वर्ष 2023-24 के पहले महीने यानी अप्रैल 2023 में भारत की करेंसी ‘रुपया’ दुनिया भर में दूसरी सबसे तेजी से उभरती हुई मुद्रा बन गई है। अप्रैल के महीने में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारत की करेंसी ‘रुपया’, 0.41 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं, पहले स्थान पर इंडोनेशियाई की करेंसी ‘रुपिया’ रही है। इंडोनेशियाई रुपिया डालर के मुकाबले करीब 2 प्रतिशत मजबूत होकर लिस्ट में टॉप पर रही है।