भारतीय रेलवे ने कैंसिल और वेटिंग टिकटों से 3 साल में कमाए 9 करोड़ रुपये
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
हालिया आरटीआई के तहत भारतीय रेलवे से पूछे गए एक सवाल के जवाब में सेंटर फॉर रेलवे इनफॉर्मेशन सिस्टम ने बताया कि 1 जनवरी 2017 से 31 जनवरी 2020 की अवधि के दौरान 9.5 करोड़ यात्रियों ने वेटिंग लिस्ट वाली टिकटों को रद्द नहीं कराया। इससे रेलवे को 4,335 करोड़ रुपये की कमाई हुई। वहीं रेलवे ने कन्फर्म टिकटों को कैंसिल करने के शुल्क से 4,684 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।