x

भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर में तैनात किए 35 युद्धपोत और 10 पनडुब्बियां

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

भारतीय नौसेना ने हालिया समय में अपनी सबसे बड़ी तैनाती की है। नौसेना ने सागर में 11 पनडुब्बियां और 35 युद्धपोत तैनात किये हैं। इस तैनाती को न सिर्फ वाणिज्यिक मार्ग की रक्षा के लिए बल्कि हिंद महासागर में बढ़ती चीनी गतिविधियों के मद्देनजर भी देखा जा रहा है। नौसेना ने अरब सागर, लाल सागर, अदन की खाड़ी, सोमालिया के पूर्वी तट पर 10 युद्धपोत तैनात किए हैं, जबकि अन्य बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी हिंद महासागर में हैं।