भारत सरकार ने 29 अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क लागाने की समय सीमा बढ़ाई
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Amar Ujala
चीन के बाद अमेरिका ने भारत के साथ भी ट्रेड वार की शुरुआत करते हुए आयात शुल्क लगा दिया था. जिसके जवाब में भारत ने भी अमेरिका पर पलटवार करते हुए 29 अमेरिकी उत्पादों पर 4 अगस्त से आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया था. लेकिन अमेरिका और भारत के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही सकारात्मक बातचीत के बाद भारत ने आयात शुल्क लगाने की समय सीमा को बढ़ा दिया है. और अब ये 18 सितम्बर से लगाया जाएगा. इन उयपडों में बादाम, अखरोट और दालें शामिल है.