US-ईरान तानतनी के बीच DGCA ने लिया फैसला, ईरानी एयरस्पेस का भारतीय एयरलाइंस नहीं करेंगी इस्तेमाल
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
इन दिनों US-ईरान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनातनी को लेकर पूरी दुनिया में चिंता छाई हुई है. इसी बीच शनिवार को भारत के विमानन नियामक DGCA ने कहा कि भारतीय एयरलाइंस ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ईरान के प्रभावित हवाई क्षेत्र को इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है. वहीं इस फैसले के बाद, एयर इंडिया के CMD ने कहा कि एयरलाइनों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा क्योंकि उड़ानों की री-रूटिंग पर काम चल रहा है.