इंटरनेटबंदी से संकट में भारतीय इकोनॉमी; 5 सालों में 19,435 करोड़ का नुकसान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
इंटरनेटबंदी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बना। बीते 5 साल में इंटरनेटबंदी से इकोनॉमी को 19,435 करोड़ का नुकसान हुआ। इसमें 12,615 घंटे के मोबाइल इंटरनेट शटडाउन की वजह से 15,151 करोड़ का नुकसान शामिल है। इसके अलावा 3,700 घंटे के मोबाइल और फिक्स्ड लाइन इंटरनेट बंद होने से अर्थव्यवस्था को 4,337 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। ये जानकारी COAI के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज ने दी है।