अगले साल 13% रहेगी भारतीय जीडीपी, रेटिंग एजेंसियों का अनुमान भी सुधरा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
गोल्डमैन सॉक्स ने कहा कि इस साल जीडीपी में करीब 10% गिरावट रहेगी, तो अगले साल जीडीपी 13% की दर से बढ़ेगी। इससे पहले मूडीज ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था में आए सुधारों के मद्देनजर चालू वित्तवर्ष के लिए अनुमान सुधारा। हालांकि, रेटिंग एजेंसियों का कहना है कि वित्तवर्ष की दूसरी छमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड तेजी आएगी और अगले साल यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगा।