x

भारत देगा मलेशिया को सालाना 11 अरब डॉलर का झटका!

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

मलेशिया के खि‍लाफ भारत सख्त हुआ। भारत ने पाम ऑयल के बाद मलेशिया से कच्चा तेल, कॉपर-एल्युमिनियम वायर, माइक्रोप्रोसेसर, कंप्यूटर एवं टेलीकॉम उत्पाद, टर्बोजेट, एल्युमिनियम इग्नोट, एलएनजी आदि वस्तुओं के आयात पर रोक लगाने की तैयारी की। ऐसा होने पर मलेश‍िया को सालाना 11 अरब डॉलर का झटका लगेगा। कैबिनेट सचिवालय ने वाण‍िज्य मंत्रालय को भेजे निर्देश में कहा कि- मलेश‍िया के प्रतिबंधकारी व्यापार दस्तूर पर कोई कदम उठाया जाए।