अमेरिका और चीन के बीच शुरू हुए ट्रेड वार से भारत को मिलेगा जबरदस्त फायदा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Defenceaviationpost
अमेरिका और चीन के बीच शुरू हुए ट्रेड वॉर का फायदा भारत को मिलेगा. क्योंकि पिछले दिनों अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लगा दिया था. और उसने अपने सहयोगी देशों से कहा था कि वह ईरान से व्यापारिक संबंधों को खत्म करें. इसके बाद अब अमेरिका क्रूड ऑयल भारत को दे रहा है. और पिछले कुछ दिनों में भारत ने रिकॉर्ड स्तर पर अमेरिका से क्रूड आयल खरीदा है. चीन यदि अमेरिका पर आयात शुल्क बढ़ाता है तो अमेरिका को कीमतें कम करनी होगी. जिसके बाद भारत को सस्ता तेल मिलेगा.