x

विदेश से अपने परिजनों को पैसा भेजने के मामले में भारतीय सबसे आगे

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: daink jagran

इस साल विदेश से अपने देश में धन भेजने के मामले में प्रवासी भारतीय शीर्ष पर रहे हैं. साल 2018 में प्रवासी भारतीयों ने भारत में 80 अरब डॉलर यानि 5673 अरब रुपये भेजे हैं. शनिवार को जारी रिपोर्ट में विश्वबैंक ने बताया कि धन भेजने के मामले में 2018 में 10.8 फीसदी की वृद्धि हुई है. ग्लोबल लेंडर के अनुसार, दूसरे नंबर पर चीन, तीसरे नंबर पर मैक्सिको और फिलीपींस वहीं चौथे स्थान पर मिस्त्र शामिल है. यह रैमीटेंस विकासशील देशों के लिए काफी मददगार होता है.