साल 2019 में 'भारत' बनेगा विश्व की 5वीं सबसे बड़ी इकॉनमी: रिपोर्ट
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Picpedia
सोमवार को IHS मार्केट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इस साल ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि साल 2025 तक जापान को पछाड़कर भारत एशिया प्रंशात क्षेत्र में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. BJP की जीत पर जारी रिपोर्ट में कहा गया कि 2019-23 के दौरान GDP की औसत वृद्धि दर 7% के आसपास रहने का अनुमान है.