2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा भारत: मुकेश अंबानी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Ani
रिलायंस फैमिली डे फंक्शन 2022 के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि, "कमियों, बिखराव और व्यापक गरीबी के युग से भारत समावेशी समृद्धि, अवसरों की प्रचुरता और 1.4 अरब भारतीयों के जीवन की सरलता और गुणवत्ता में अकल्पनीय सुधार के युग में प्रवेश करेगा।" बकौल अंबानी, "हम 2047 तक स्थायी और स्थिर तरीके से 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकते हैं। यह लक्ष्य यथार्थवादी और प्राप्त करने योग्य है।"