भारत ने दिया पाक को एक और झटका, LOC के जरिए होने वाले व्यापार पर लगाई रोक
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
गुरुवार को गृह मंत्रालय की ओर से आदेश पारित हुआ है कि 19 अप्रैल से जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर व्यापार को बंद कर दिया जाएगा. NIA की जांच में पता चला है कि LOC व्यापार मार्गों से अवैध हथियारों, मादक पदार्थ, नकली मुद्रा आदि की फंडिंग हो रही है. साथ ही LOC ट्रेड करने वाले लोगों में बड़ी तादाद उनकी है जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े हैं.