भुगतान में देरी के चलते भारत ने बंद किया ईरान के लिए निर्यात
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
भुगतान में देरी के चलते भारतीय कारोबारियों ने ईरान के लिए निर्यात पर रोक लगाई। भारतीय कारोबारियों को भुगतान एक महीने से भी ज्यादा समय में मिलता है। दरअसल, ईरान अपना पैसा यूको और आईडीबीआई बैंक के खाते में रखता है। इन खातों में पैसे की कमी से भुगतान में दिक्कत आ रही है, जिससे भारत ने चावल, चीनी और चाय के निर्यात पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।