वर्ल्ड कॉम्पिटिटिव इकॉनोमी इंडेक्स में भारत 10 पायदान फिसला, अमेरिका शीर्ष से हटा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
दुनिया की कॉम्पिटिटिव इकॉनोमी की लिस्ट में भारत 10 पायदान नीचे खिसककर 68वें स्थान पर पहुंचा। इसकी वजह अन्य कई अर्थव्यवस्थाओं में सुधार है। अमेरिका इस सूची में शीर्ष पर नहीं रहा। अब उसका स्थान सिंगापुर ने ले लिया है, ट्रेड वॉर के चलते अमेरिका को अपनी पहली रैंकिंग गंवानी पड़ी। भारत का 10 पायदान नीचे लुढ़कना अर्थव्यवस्था को संभालने की कोशिशों में जुटी सरकार के लिए बड़ा झटका है।