x

सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने में भूटान, नेपाल और बांग्लादेश से पिछड़ा भारत

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: FB

भारत सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने में भूटान, नेपाल और बांग्लादेश से पिछड़ा। बीते साल के मुकाबले दो स्थान गिरकर भारत 117वें स्थान पर पहुंचा। भारत का एसडीजी स्कोर 100 में से 61.9 रहा। संयुक्त राष्ट्र के 2030 के सतत विकास के एजेंडे के तहत हर देश वर्तमान और भविष्य के लिए धरती और लोगों की शांति और समृद्धि के लिए हो रहे उपायों का रोडमैप देता है।