India Ratings and Research ने घटाई अनुमानित भारतीय GDP ग्रोथ रेट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
India Ratings and Research ने 2020-21 के लिए अनुमानित भारतीय जीडीपी 5.5% बताई। हालांकि IMF के 4.8% और भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के 5% के अनुमान से ये काफी ज्यादा है। फिच समूह की इस रेटिंग एजेंसी का कहना है कि पहले एजेंसी को लगता था कि इस वित्त-वर्ष में कुछ सुधार होगा, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था कम खपत और कम निवेश मांग के दौर में फंस गई है।