x

US-चीन ट्रेड वॉर भारत के लिए हो सकता है फायदे का सौदा: पनगढ़िया

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Twitter

US-चीन के बीच चल रहा ट्रेड वॉर भारत के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है ऐसा कहना है नीति आयोग के पूर्व अध्यक्ष और इकोनॉमिस्ट अरविंद पनगढ़िया का. बुधवार को न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि कई US मल्टीनेशनल कंपनियां चीन से बाहर आ रही हैं, ऐसे में भारत के पास इन कंपनियों को आकर्षित करने का मौका है जिससे वे यहां निवेश करें. भारत के पास US से मोल-भाव करने का अच्छा मौका है.