वैश्विक व्यापार सुविधा रैंकिंग में भारत ने लगाई बड़ी छलांग
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
भारत की वैश्विक व्यापार सुविधा रैंकिंग में दो साल के दौरान उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला। भारत ने डिजिटल और टिकाऊ व्यापार सुविधा पर एशिया प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक आयोग के ताजा सर्वे में उल्लेखनीय छलांग लगाते हुए 2021 में 90.32% अंक हासिल किए। 2019 के सर्वे में 78.49% अंक मिले। सर्वे 143 देशों पर आधारित है। सीबीआईसी के सुधारों का रैंकिंग पर असर पड़ा।