आईटी क्षेत्र में पकड़ बनाने के लिए भारत ने चीन में शुरू किया दूसरा आईटी कॉरीडोर
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Navbharat
चीन जनसंख्या में भी दुनिया के कई देशों से आगे है तो वह तकनीक और व्यापार की दृष्टि से दुनिया के कई देशों को पछाड़कर काफी आगे निकल चुका है. अब भारत जैसे विकसित देश भी अपने आईटी क्षेत्र को मजबूत करने के लिए चीन का रुख कर रहे हैं. चीन में भारत में अपने दूसरे आईटी कोरिडोर की शुरुआत की है. इसी के साथ भारत ने चीन में दूसरे सुयोग प्लाजा की भी स्थापना की है. चीनी उपभोक्ताओं और भारतीय कंपनियों के बीच 60 लाख डॉलर का अनुबंध भी हुआ है