x

BRI को पछाड़ने के लिए भारत की नई चाल, 63 देशों को दिया 28 अरब डॉलर का लोन

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

भारत ने चीन के BRI प्रोजेक्ट को पछाड़ने के लिए रियायती लाइन्स ऑफ क्रेडिट यानि LOC पर आधारित विकासात्मक सहयोग साझेदारी के तहत 63 देशों को मौजूदा समय में भारत ने 28 अरब डॉलर का लोन दिया है. विदेश राज्यमंत्री ने संसद में बताया कि 279 लाइन्स ऑफ क्रेडिट दिया गया है. 254 प्रोजेक्ट्स करीब 4.70 अरब डॉलर की हैं जो की पूरी हो चुकी हैं. ये परियोजनाएं एशिया, अफ्रीका, लातिना अमेरिका, कैरिबियन और ओसियानिया देशों में चल रही हैं.