ईज ऑफ डूइंग बिजिनेस में भारत को बड़ी सफलता, 23 रैंक आया ऊपर
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
वर्ल्ड बैंक की ओर से हर वर्ष हर देश को व्यापार करने की सुगमता के हिसाब से रैंकिंग दी जाती है. जिसमे भारत को पिछले वर्ष 100 वीं रैंक दी गयी थी और इस बार भारत ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 23 रैंक की उछाल ली है. अब भारत 77 वें नंबर पर पहुंच गया है. इस रैंकिंग के सामने आने के बाद भारत अब और अधिक विदेशी निवेश हासिल कर पायेगा. जब पीएम मोदी ने देश की बागडोर संभाली थी तब भारत इस सूची में 142 वें नंबर पर था.