मोबाइल उत्पादन में भारत ने पछाड़ा वियतनाम को
Shortpedia
Content TeamImage Credit: smallbiztrends.com
जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से वह भारत को हर चीज में अव्वल बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. अब मोबाइल हैंडसेट उत्पादन में भारत ने वियतनाम को पछाड़ते हुए चीन के बाद विश्व में नंबर दो पर आ गया है. इसके बाद भारत ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस बात की जानकारी दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा और रवि शंकर प्रसाद ने दी. 2014 में मोबाइल का उत्पादन 30 लाख इकाई था जो 2017 में बढ़कर 1.1 करोड़ इकाई हो गया.