ईरानी तेल का ऑर्डर देने से पीछे हटा भारत, US प्रतिबंध से रियायत का इतंजार
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Navbharat Times
ईरान पर लगे US के तेल बैन में अप्रैल के बाद भारत को तेल खरीदी में छूट मिलेगी या नहीं इसे लेकर स्पष्टता नहीं है. यही कारण है कि भारत के रिफाइनर ईरान को तेल खरीदने का आर्डर देने में देरी कर रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि भारत को अगले 7 से 10 दिनों में छूट के किसी भी विस्तार पर स्पष्टता मिलने की उम्मीद है. बता दें कि US ने भारत को 6 माह तक की रियायत दी थी.