x

भारत यूज़्ड कारों की बिक्री के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

भारत में नया कार बाजार विभिन्न कारणों से धीमा हो गया है और अधिक उपभोक्ता अब इस्तेमाल की गई कारों को खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं और इस्तेमाल किए गए कार बाजार ने 4,00,000 वाहनों के बड़े मार्जिन के साथ नई कार बाजार को पीछे छोड़ दिया है। ऑल्टो, हुंडई आई 10, वैगनआर जैसी छोटी कारों का इस्तेमाल कार बाजार में 60% से अधिक वॉल्यूम के लिए है। प्रयुक्त कार बाजार अधिक संगठित हो गया है और हाल के दिनों में प्रेरणादायक भरोसेमंद हैं।