भारत की विकास दर रहेगी 7.3 % - वर्ल्ड बैंक
Shortpedia
Content TeamImage Credit: МинкомÑвÑзь
विश्व बैंक ने बुधवार को अगले वित्त वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया। संस्था ने 2019 -20 में 7.5 % की त्वरित विकास दर रहने का अनुमान भी लगाया है | विश्व बैंक के सालाना प्रकाशन -भारत विकास अद्यतन- भारत की विकास कहानी में उम्मीद जताई गयी है कि 31 मार्च को समाप्त होने वाले मौजूदा वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था को 6.7% की वृद्धि दर देखने की उम्मीद है।