अप्रैल के महीने में 5.17% बढ़ा भारत का निर्यात, 25 अरब डॉलर पर पहुंचा आंकड़ा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: The Brazil Business
जहां एक और पूरे देश में भाजपा हर राज्य में सरकार बना रही है वही निर्यात के मामले में भी उसे काफी फायदा हुआ है. जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल के महीने में भारत का निर्यात 25.91 अरब डॉलर के पास पहुंच गया है यह आंकड़ा पिछले साल के मुक़ाबले 5 फ़ीसदी ज्यादा है. रसायन इंजीनियरिंग और औषधि क्षेत्रों के अच्छा प्रदर्शन करने से निर्यात में यह बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ आयात भी 4.60 फीसदी बढ़कर 39.63 अरब डॉलर पर पहुंच गया है