मुफ्त अनाज वितरण से कई राज्यों में आय असमानता घटी, एसबीआई ने जारी की रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोविड के दौरान मुफ्त राशन वितरण से पिछड़े प्रदेशों और सबसे निचले पायदान वाले राज्यों की आय असमानता में भारी कमी आई है। एसबीआई के रिसर्च में इसके लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के उस दस्तावेज से संकेत लिया गया है, जिसमें निष्कर्ष निकाला गया कि कैसे पीएमजीकेएवाई ने भारत में अत्यंत गरीबी को महामारी से प्रभावित साल 2020 में 0.8 फीसदी के न्यूनतम स्तर पर रखने में भूमिका निभाई है।