साल के पहली तिमाही में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना I Phone X
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Apple
साल की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा I Phone X की बिक्री हुई है. हालांकि इस फोन की कीमत अन्य फोन के मुक़ाबले बहुत ज्यादा है. लेकिन इसके आधुनिक फीचर और खासियत इसे दूसरे फोन से अलग बनाते है. अब इस फोन की अच्छी बिक्री होने के बाद एप्पल पर इसके नये मॉडल को इससे भी बेहतर बनाने की जिम्मेदारी बढ़ गयी है. उम्मीद की जा रही है कि नए मॉडल की कीमत भी कम होगी. अगला I Phone 3 रियर कैमरों के साथ लॉन्च होगा.