कोरोना के चलते जुलाई में घटा पैसेंजर लोड, पिछले साल की अपेक्षा 82.3 प्रतिशत कम रही संख्या
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
डीजीसीए ने कोरोना के चलते लिमिट हवाई संचालन के कारण जुलाई में पैसेंजर लोड में भारी गिरावट दर्ज कराई। दरअसल जुलाई में कुल 21.07 लाख लोगों ने डोमेस्टिक एयर ट्रैवल किया है। जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 82.3% कम है। इसके अलावा जुलाई में स्पाइसजेट की क्षमता का 70%, इंडिगो 60.2%, गोएयर 50.5%, विस्तारा 53.1%, एयर एशिया इंडिया 56.2% और एयर इंडिया 45.5% ही उपयोग हुआ।