कोरोना के चलते इस दिवाली घर लाएं इम्यूनिटी बूस्टर मिठाई, लड्डू से लेकर काजू कतली तक मिलेगी
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
गुरुवार को फेडरेशन ऑफ स्वीट्स एंड नमकीन मैनुफैक्च र्स (एफएसएनएम) डायरेक्टर फिरोज नकवी ने बताया कि इस बार दिवाली पर इम्यूनिटी बूस्टर मिठाइयों की जबरदस्त मांग है। कोरोना की लड़ाई में हलवाई भी पीछे नहीं है और उन्होंने इम्यूनिटी बूस्टर मिठाइयों में सोंठ, तुलसी, अजवाइन, इलायची, काली मिर्च, अदरख, कलोंजी, अश्वगंधा के साथ-साथ गिलोई और हल्दी का भी इस्तेमाल किया है। वहीं खासतौर से इम्यूनिटी बूस्टर लड्डू की मांग ज्यादा हो रही है।