IMF की चेतावनी, 2019 में दुनिया के 90% देशों की ग्रोथ रेट रहेगी सुस्त, मुश्किल में भारत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आर्थिक सुस्ती को लेकर IMF चीफ क्रिस्टलीना जॉर्जिएवा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि- वैश्विक अर्थव्यवस्था में आर्थिक सुस्ती देखी जा रही है और इसका सबसे ज्यादा असर भारत में दिखेगा। बकौल क्रिस्टलीना, हमें लगता है साल 2019 में दुनिया के 90% देशों की ग्रोथ रेट सुस्त रहेगी। बता दें बुल्गारिया की इकोनॉमिस्ट क्रिस्टालिना हाल में ही IMF निदेशक बनी हैं और उन्होंने क्रिस्टीन लगार्द का स्थान लिया है।