2021 में 11.5% रह सकती है भारतीय जीडीपी दर- आईएमएफ
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आईएमएफ ने 2021 में भारतीय जीडीपी दर 11.5% रहने का अनुमान जताया। ऐसे में अगले साल भारत बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एकमात्र देश होगा जिसकी वृद्धि दर दहाई अंक में होगी। 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 8% की गिरावट का अनुमान है। 2022 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.8% रह सकती है। पहले ही आईएमएफ ने कहा था कि, 'भारत ने वास्तव में महामारी से उपजे आर्थिक कुप्रभाव निपटाए हैं।'